विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक के दो सलाहकारों ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली: स्कूल पाठ्यपुस्तकों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कार्टून को लेकर पैदा विवाद के बीच योगेंद्र यादव और सुहास पालशिकर ने एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक परिषद के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाठ्यपुस्तक विकास समिति के मुख्य सलाहकार योगेंद्र यादव और समिति के सदस्य सुहास पालशिकर ने इस्तीफा दे दिया है।

पालशिकर ने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में हंगामे के बीच उन्होंने सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया।

एनसीईआरटी के सूत्रों ने कहा कि वे नई समिति गठित करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा छह के सामाजिक विज्ञान विषय की पाठयपुस्तक ‘इंडियन कंस्टीटयूशन ऐट वर्क’ में प्रयुक्त कार्टून केशव शंकर पिल्लई द्वारा 1948 में बनाया गया था जब संविधान का निर्माण चल रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीईआरटी, पाठ्यपुस्तक, सलाहकार, NCERT, इस्तीफा