विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

21 जून को योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाएं एनसीसी कैडेट : पीएम मोदी

21 जून को योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाएं एनसीसी कैडेट : पीएम मोदी
एनसीसी डे परेड में पीएम मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश भर के 13 लाख एनसीसी कैडेट 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ एक ही समय योग करें और विश्व रिकॉर्ड बनाएं।

एनसीसी के रिपब्लिक डे कैम्प के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह ख़ुद एनसीसी के कैडेट रहे हैं। मोदी ने कहा कि एनसीसी में रहकर कई प्रसिद्ध हस्तियों ने अनुशासन का पाठ पढ़ा है। इस दौरान उन्होंने जया बच्चन, अंजलि भागवत, सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ-साथ किरण बेदी का नाम भी लिया।

दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन एनसीसी का आज 66 वां स्थापना दिवस है। दिल्ली के परेड ग्राउंड में हुए एनसीसी डे परेड में देशभर से आए 2000 कैडेट ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि जिस धरती पर योग का जन्म हुआ, उसका उत्तरदायित्व है कि वह दुनिया को योग के सही स्वरूप से अवगत कराए।

लिहाज़ा वह चाहते हैं कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी के सभी कैडेट्स एक ही समय योग करें और दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें। मोदी ने कहा कि इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए। एनसीसी के कैडेट्स ने भी प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

मोदी ने स्वच्छता को आदत बनाने की अपील भी की और कहा कि जब देश में सफाई आदत बन जाएगी, तो दुनिया का भारत की तरफ देखने का नज़रिया भी बदल जाएगा। देशभर में फिलहाल 13 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जो किसी भी संकट की घड़ी में देश के लिए खड़े होने को तैयार रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आज रात में जब भारत में लोग सो रहे होंगे तब आसमान में 'मिनी मून' दिखेगा, जानिए- इसका क्या है महाभारत से संबंध
21 जून को योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाएं एनसीसी कैडेट : पीएम मोदी
तमिलनाडु : लावारिस कार में मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
Next Article
तमिलनाडु : लावारिस कार में मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com