नई दिल्ली:
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों से अपील की है कि वो नक्सल प्रभावित इलाक़ों का दौरा करें और एक दो रात ऐसे इलाक़ों में गुज़ारें। चिदंबरम ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री आमतौर पर नक्सल प्रभावित इलाक़ों में नहीं जाते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों को इन ज़िलों में बैठक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2011 में आतंकी और नक्सली हमलों में काफी लोग मारे गए हैं। ऐसे में राज्य सरकारों की ज़िम्मेदारी है कि वो नक्सल प्रभावित ज़िलों में कानून व्यवस्था मज़बूत करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं