विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी एवं नागरिक की हत्या की

रायपुर: नक्सलियों ने रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक व्यक्ति की और राजनांदगांव में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मर्वीजोगा नाम के जनजातीय का शव सुकमा जिले के अरलमपल्ली गांव में बरामद किया। पुलिस ने बताया कि लगभग 20 नक्सलियों ने शनिवार रात को मर्वीजोगा को उसके घर से खींचकर पास के जंगल में ले गए और उसकी पुलिस के लिए जासूसी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर हत्या कर दी।

इस हत्या के बाद गांव में दशहत फैल गई है।

एक अन्य घटना में नक्सलियों ने राजनांदगांव के मानपुर इलाके में नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबल की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सल, Naxal, पुलिसकर्मी, नागरिक