विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

ओडिशा में नक्सली हमला, बीएसएफ के 4 अधिकारी शहीद

भुवनेश्वर: ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में बल के चार अधिकारी शहीद हो गए और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) वाईबी खुरानिआ ने बताया कि नक्सलियों ने देसी बम (आईईडी) का इस्तेमाल करते हुए बालीमेला के समीप विस्फोट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया, "इस हमले में चार सुरक्षा अधिकारी शहीद हुए।" उन्होंने बताया कि शहीद सुरक्षा अधिकारियों में बीएसएफ 107 बटालियन के एक कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट, एक इंस्पेक्टर और एक सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं।

हमला उस समय किया गया जब सुरक्षा अधिकारी एक निजी बहुउपयोगी वाहन से अपने अड्डे पर जा रहे थे।

एक सिपाही और वाहन का चालक की जान बच गई लेकिन उनकी हालत नाजक बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर से करीब 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्कानगिरी जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, नक्सली हमला, बीएसएफ, शहीद, BSF, Naxal Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com