यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओडिशा में नक्सली हमला, बीएसएफ के 4 अधिकारी शहीद

खास बातें

  • ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया।
भुवनेश्वर:

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में बल के चार अधिकारी शहीद हो गए और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) वाईबी खुरानिआ ने बताया कि नक्सलियों ने देसी बम (आईईडी) का इस्तेमाल करते हुए बालीमेला के समीप विस्फोट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया, "इस हमले में चार सुरक्षा अधिकारी शहीद हुए।" उन्होंने बताया कि शहीद सुरक्षा अधिकारियों में बीएसएफ 107 बटालियन के एक कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट, एक इंस्पेक्टर और एक सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं।

हमला उस समय किया गया जब सुरक्षा अधिकारी एक निजी बहुउपयोगी वाहन से अपने अड्डे पर जा रहे थे।

एक सिपाही और वाहन का चालक की जान बच गई लेकिन उनकी हालत नाजक बनी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर से करीब 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्कानगिरी जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।