विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, बीएसएफ के दो जवान शहीद, चार घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, बीएसएफ के दो जवान शहीद, चार घायल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हिंसा से प्रभावित जिले के छोटेबेठिया-पखांजुर वन क्षेत्र के निकट सीमा सुरक्षा बल के एक गश्ती दल और सशस्त्र नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ।

उन्होंने कहा, मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए। कांकेर पुलिस उपनिरीक्षक (डीएसपी) जयंत वैष्णव ने फोन पर बताया कि बीएसएफ और जिला बल का एक संयुक्त दस्ता जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र के आंतरिक वनक्षेत्र में एक विशेष अभियान चला रहा था। उसी दौरान रात करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई।

डीएसपी ने बताया कि बीएसएफ की 117वीं और 122वीं बटालियन के संयुक्त बल ने जिला बल के साथ मिलकर राज्य की राजधानी से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित पखांजुर क्षेत्र में बीएसएफ के छोटेबेठिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल जब बेचा गांव के घने जंगल में एक नदी के निकट पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान छह जवान घायल हो गए।

वैष्णव ने बताया कि दो घायल जवानों ने विमान से रायपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और चार अन्य घायलों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद हुए जवानों की पहचान विजय कुमार और राकेश नेहरा के रूप में और घायलों की पहचान मनोज कुमार, एस थॉमसन, जगदीश के और बप्पा डी के रूप में की गई है।

शहीद हुए दोनों जवान 2011-12 में बल में भर्ती किए थे। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बस्तर बंद आहूत किए जाने के तहत सुरक्षा बलों पर हमला किया। विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए पोस्टरों के अनुसार नक्सलियों ने कथित फर्जी मुठभेड़ और इलाके में जनजातीय लोगों के आत्मसमर्पण के विरोध में बंद का आह्वान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सलियों से मुठभेड़, Chhattisgarh, BSF, Naxal Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com