पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ किसी भी तरह की वार्ता करने से पहले कश्मीरी नेताओं से बातचीत करेगा।
'डॉन' के अनुसार, नवाज ने मुजफ्फराबाद में कश्मीर परिषद के सत्र में कहा, पाकिस्तान भारत के साथ किसी भी तरह की वार्ता करने से पहले कश्मीरी नेताओं से बातचीत करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तान खुद आतंकवाद से सर्वाधिक पीड़ित है, इसलिए इसकी संस्थाओं पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप पूरी तरह झूठ है।
उन्होंने कहा, यह हमारी मौलिक अवधारणा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधाना वार्ता के जरिये होना चाहिए। मेरी सरकार ने भारत के साथ बातचीत की पहल की, लेकिन इसने विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी।
नवाज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को कश्मीर मसले पर भारत को बातचीत की मेज पर लाने में भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वार्ता के जरिये कश्मीर मसले का हल चाहता है और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद से भारत को बातचीत के मेज पर लाया जा सकता है। नवाज ने कहा, भारत से वार्ता से पहले, मैंने कश्मीरी नेताओं के साथ बातचीत का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं