विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

अंडमान में फंसे 1,400 पर्यटकों को वापस लाएगी नौसेना, राजनाथ सिंह ने कहा - सभी सुरक्षित

अंडमान में फंसे 1,400 पर्यटकों को वापस लाएगी नौसेना, राजनाथ सिंह ने कहा - सभी सुरक्षित
पोर्ट ब्लेयर: अंडमान के हेवलॉक और नील द्वीपों में तूफानी मौसम की वजह से तकरीबन 1,400 सैलानी फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए नौसेना ने चार पोतों को लगाया है.

पोर्ट ब्लेयर से लगभग 40 किलोमीटर दूर इन दोनों द्वीपों को तूफानी मौसम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इस की वजह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बना गहरा दबाव है, जिससे भारी बारिश हो रही है, तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र अशांत हो गया है. प्रशासन पहले ही तूफानी मौसम को 'एल 1 आपदा' के तौर पर घोषित कर चुका है.

अंडमान में नील और हेवलॉक बेहद लोकप्रिय पर्यटक गंतव्य स्थल हैं और सैलानियों को वहां से लाने के माध्यम पोत या हेलीकॉप्टर हैं, जिन्होंने सोमवार रात से खराब मौसम की वजह से अभियान को रोक दिया है.

दक्षिण अंडमान के उपायुक्त उदित प्रकाश राय ने कहा कि द्वीपों पर आए तकरीबन 1,400 पर्यटक फंस गए हैं और अपने घर वापस जाने के लिए पोर्ट ब्लेयर आने में असमर्थ हैं.

हेवलॉक और नील द्वीपों की स्थानीय आबादी तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जिसने ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न कर दी है.

फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए भारतीय नौसेना के पोत बित्रा, बंगारम, कुंभीर एलसीयू 38 को तैनात किया गया है. निकालने का काम मौसम की प्रतिकूल स्थितियों की वजह से अभी शुरू नहीं किया जा सका है.

इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल जगदीश मुखी से बात की, और हालात का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा, "सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने की सभी तैयारियां कर ली हैं..."
 
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com