प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
नौसेना की एक फास्ट इंटरसैप्टर बोट टी-304 आग लगने की वजह से समुद्र में समा गई। यह हादसा देर रात दो बजे बजे चेन्नई से उत्तर पूर्व में 90 नॉटिकल माइल्स पर हुआ। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नही है।
जब हादसा हुआ उस वक्त बोट में छह नौसेनिक सवार थे लेकिन सबको बचा लिया गया। 15 टन वजनी, 16 फुट लंबी व चार फुट चौड़ी बोट में हुए हादसे की जांच के आदेश नौसेना ने दे दिए हैं। श्रीलंका से 2013 में ली गई यह बोट फाइबर से बनी है। 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली यह बोट तटीय सुरक्षा के काम में आती है।
जब हादसा हुआ उस वक्त बोट में छह नौसेनिक सवार थे लेकिन सबको बचा लिया गया। 15 टन वजनी, 16 फुट लंबी व चार फुट चौड़ी बोट में हुए हादसे की जांच के आदेश नौसेना ने दे दिए हैं। श्रीलंका से 2013 में ली गई यह बोट फाइबर से बनी है। 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली यह बोट तटीय सुरक्षा के काम में आती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं