गोवा में नेवी का एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार लोगों में से एक को बचा लिया गया है, जबकि एक महिला अधिकारी सहित दो अन्य लापता हैं। जब आखिरी बार संपर्क हुआ था, तब विमान गोवा से दक्षिणपश्चिम में 25 समुद्री मील की दूरी पर था।
अधिकारी ने बताया कि कमांडर निखिल जोशी को उस क्षेत्र में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बचाया। लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है। उन्हें बचाने के लिए नौसेना के छह जहाज और चार विमान भेजे गए हैं।
दुर्घटनाग्रस्त विमान गोवा के डाबोलिम के पास स्थित भारतीय नौसेना स्टेशन आईएनएस हंस के नौसेना स्क्वाड्रन 301 का हिस्सा था। विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था और मंगलवार रात 10.02 बजे नियंत्रण कक्ष का विमान से संपर्क टूट गया था।
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं