विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया, राहुल मांग सकते हैं अदालत में पेशी से छूट

नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया, राहुल मांग सकते हैं अदालत में पेशी से छूट
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निजी तौर पर अदालत में पेशी से छूट मांगने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पेशी से छूट मांगने का फैसला किया है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि 20 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई या उससे पहले पेशी से छूट की मांग की जाएगी।

अगर कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इस तरह की कोई छूट मांगते हैं तो 20 फरवरी को अगली सुनवाई के समय उन्हें उस दिन अदालत में उपस्थित होना होगा। इस बहुचर्चित मामले में एक स्थानीय अदालत ने 19 दिसंबर को सोनिया, राहुल गांधी को बिना शर्त जमानत दे दी थी, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उपस्थित हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नेशनल हेराल्‍ड, पेशी से छूट, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, National Herald Case, Exemption From Court Appearances
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com