
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुरू की प्रारंभिक जांच का उद्देश्य यह जांचना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोई मामला बनता है या नहीं। वहीं आज ही इस मामले में सोनिया-राहुल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है।
यह सुनवाई उस याचिका पर है, जो सोनिया और राहुल की ओर से दाखिल की गई है। पिछले महीने बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी की एक याचिका पर कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में समन जारी किया था।
स्वामी की ओर से याचिका में कहा गया था कि नेशनल हेराल्ड सौदे में नियमों को ताक पर रख कर सौदेबाजी हुई है और गैरकानूनी तरीके से पैसे का लेन-देन हुआ है। नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन अब बंद हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं