विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2021

घातक अपशिष्ट के आयात संबंधी रिपोर्ट में देर के लिए NGT ने पर्यावरण मंत्रालय को लगाई फटकार

ट्रिब्‍यूनल ने कहा कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (MOEF) ने एक वर्ष से ज्यादा समय पहले एक समिति गठित की थी, लेकिन कोई कारण नहीं बताया गया कि रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी गई?

घातक अपशिष्ट के आयात संबंधी रिपोर्ट में देर के लिए NGT ने पर्यावरण मंत्रालय को लगाई फटकार
NGT ने रिपोर्ट पेश करने में समिति की देरी पर पर्यावरण मंत्रालय को निशाने पर लिया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (NGT) ने पर्यावरण मंत्रालय (Environment Ministry) की एक समिति की उस रिपोर्ट पर देरी के लिए मंत्रालय को लताड़ लगाई है जिसका गठन टायर, सीसा और पीसीबी सहित खतरनाक अपशिष्टों (Hazardous waste) के आयात की समीक्षा करने के लिए किया गया था. NGT के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल (Justice Adarsh Kumar Goel) की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि अगर कोई मामला किसी तार्किक नतीजे तक नहीं पहुंचे तो केवल समिति गठित करने से कुछ हल नहीं होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, वन्यजीवों के जुड़े मामलों की सुनवाई NGT में क्यों नहीं होती?

ट्रिब्‍यूनल ने कहा कि ऐसा कहा गया है कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (MOEF) ने एक वर्ष से ज्यादा समय पहले एक समिति गठित की थी, लेकिन कोई कारण नहीं बताया गया कि रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी गई?दरअसल पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 29 नवंबर 2019 को एक समिति गठित की थी जिसे टायर, कपड़ा, सीसा, तेल, कागज जैसे अन्य अपशिष्ट पदार्थों से जुड़ी आयात और निर्यात नीतियों की समीक्षा करनी थी.

ट्रिब्‍यूनल ने कहा कि समिति ने अब भी कागज अपशिष्ट के आयात पर अपनी रिपोर्ट नहीं दी है.उसने जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.NGT दरअसल अमित जैन की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका, यूरोप और अन्य स्थानों से खराब गुणवत्ता वाला अपशिष्ट कागज और सड़क सफाई का कचरा यहां ईंट भट्टों में जलने के लिए आता है जिससे वायू प्रदूषण होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर अगले आदेश तक लगाई रोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी-बिहार में बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, जानिए आज किन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश
घातक अपशिष्ट के आयात संबंधी रिपोर्ट में देर के लिए NGT ने पर्यावरण मंत्रालय को लगाई फटकार
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Next Article
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com