नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से मिलने की अनुमति मिल गई है. इन दोनों ही नेताओं को हिरासत में रखा गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता मदन मंटू ने अपने बयान ने कहा- "जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है, जिन्हें हिरासत में रखा गया है.'
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला,डीसी ऑफिस के बाहर फेंका ग्रेनेड, 10 लोग गंभीर रूप से घायल
आपको बता दें कि दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. राज्य के कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था. जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स क्रांफ्रेंस के चेयरमेन सज्जाद लोन शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर में नजरबंद नेताओं को लेकर बीजेपी नेता राम माधव ने दिया बड़ा बयान, कहा- जल्द ही...
मदन मंटू के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल और पूर्व पार्टी विधायक 6 अक्टूबर को सुबह जम्मू से इंडिगो की उड़ान से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.'
Video: कश्मीरी नेताओं की रिहाई की तैयारी, एक-एक करके किया जाएगा रिहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं