राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, डॉ कलाम जीवनभर जनता के राष्ट्रपति रहे और मृत्यु के बाद भी रहेंगे।
Dr. Kalam was a people’s President during his lifetime and will remain so even after his death #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 27, 2015
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने एक 'मार्ग दर्शक' खो दिया है, जिन्होंने भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचाया।
India mourns the loss of a great scientist, a wonderful President & above all an inspiring individual. RIP Dr. APJ Abdul Kalam.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2015
गृहमंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं, 'डॉ. कलाम एक बेमिसाल किरदार थे, कभी न हार मानने वाला जज़्बा, बहुत गहरी समझ और दृढ़ आस्था वाले व्यक्ति थे।
Dr. Kalam was a man of impeccable character, indomitable spirit, profound knowledge and firm conviction.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 27, 2015
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'डॉ. कलाम का निधन देश के लिए कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति है। उन्होंने ऐसी जगह छोड़ी है जो कभी भरी नहीं जा सकती है। उनकी मौत से काफी दुखी हूं. RIP कलाम साहब'
The death of Dr. Kalam is an irreparable loss to this nation. He has left a big void hard to fill. I deeply mourn his death. RIP Kalam Sahab
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 27, 2015
वहीं अमित शाह ने कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ। महान वैज्ञानिक, भविष्यदृष्टा और कर्मयोगी डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण को समर्पित किया।
विज्ञान,शिक्षा और नैतिकता के एक दुर्लभ संयोजन,अद्वितीय देशभक्त डॉ. अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि pic.twitter.com/Xns7sOSTG5
— Amit Shah (@AmitShahOffice) July 27, 2015
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, 'डॉ कलाम, महान वैज्ञानिक, महान देशभक्त, जनता के राष्ट्रपति। हम सब को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। भाग्यशाली हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला'
Dr Kalam great scientist,super patriot,peoples Prez.All of us are proud of his superlative achievements.Am fortunate,worked closely with him
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) July 27, 2015
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कलाम को एक महान वैज्ञानिक, एक विद्वान स्टेट्समैन और एक सच्चा देशभक्त बताया जिन्होंने लाखों युवाओं और लोगों को अपने काम से प्रेरित किया। ‘हमारी राजनीति में उन्होंने जो योगदान दिया उसका कोई सानी नहीं है।’ सोनिया ने कहा कि कलाम ने देश विदेश में लाखों लोगों को प्रेरित किया और यहां तक कि उन्होंने अपना आखिरी संबोधन आईआईएम के छात्रों को देते हुए आखिरी सांस ली। डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रकट करने में कांग्रेस समूचे राष्ट्र के साथ खड़ी है।
कलाम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्मजोशी और विवेक से एक राष्ट्र के दिलो दिमाग को जीत लिया। राहुल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया।
Deeply saddened at the passing away of DrAPJ Abdul Kalam.A man of many parts-he won over the hearts&minds of a nation with his warmth&wisdom
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 27, 2015
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस देश के भारी क्षति करार देते हुए लिखा, डॉ कलाम के निधन की ख़बर सुनकर काफी दुख हुआ। देश ने एक असली भारत रत्न को खो दिया
V sad to hear that Dr APJ Abdul Kalam is no more. Nation has lost a real bharat ratna.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2015
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लिखा, गुरदासपुर आतंकी हमला और अब डॉ कलाम के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं... अल्लाह सबको राहत दे...
So sad to hear about the Gurdaspur terror attack & now the news of Dr. Kalam's demise. May Allah bring peace upon all.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2015
वहीं एआर रहमान लिखते हैं, डॉ. कलाम आप जब राष्ट्रपति बने, आपने उम्मीद शब्द को एक नया मायना दिया।
Dr. Kalam, when you became the President, you gave the word 'hope' a new meaning for Indians... Today, we have... http://t.co/ld4rtRwqWA
— A.R.Rahman (@arrahman) July 27, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं