विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

नसीम अहमद जैदी बने नए निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव सैयद नसीम अहमद जैदी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया।

यहां जारी एक बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति ने सैयद नसीम अहमद जैदी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।"

जैदी 1976 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वह नागरिक उड्डयन सचिव के पद से 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। वह 2017 तक देश के निर्वाचन आयुक्त रहेंगे।

वह इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में भारत के प्रतिनिधि रहे हैं।

वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद भी संभाल चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी के 10 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में एक पद रिक्त हो गया था। कुरैशी का स्थान वीएस संपत ने लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नसीम अहमद जैदी, Naseem Ahmed Zaidi, नए निर्वाचन आयुक्त, Election Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com