
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ग्रह की खोज करने वाले नए उपग्रह का गुरुवार को सफल प्रक्षेपण किया. यह नया मिशन हमारे सौर मंडल के बाहर नई दुनिया की तलाश करना और ऐसे ग्रहों की पहचान करना है जहां एलियन के जीवन के अनुकूल माहौल है. ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (टीईएसएस) से तारों के निकट कक्षा में चक्कर लगाने वाले ग्रहों के बारे में पता लगने की संभावना है. इसे फ्लोरिडा के केप कानवेरल एयर फोर्स स्टेशन से भारतीय समयानुसार सुबह 4:21 बजे स्पेस एक्स फालकन 9 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया.
यह भी पढ़ें: NASA का खुलासा: धरती के करीब से एक विशाल क्षुद्रग्रह इस हफ्ते गुजरा था
नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सह प्रशासक थॉमस जरबुचेन ने कहा कि हम इस बात से प्रसन्न हैं कि टीईएसएस उस दुनिया का पता लगाने के लिए पहल कर चुका है जिसके बारे में अब तक सिर्फ कल्पना ही की जाती थी. इस दो साल के सर्वे मिशन के लिए वैज्ञानिकों ने आकाश को 26 सेक्टरों में बांटा है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: NASA का खुलासा: धरती के करीब से एक विशाल क्षुद्रग्रह इस हफ्ते गुजरा था
नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सह प्रशासक थॉमस जरबुचेन ने कहा कि हम इस बात से प्रसन्न हैं कि टीईएसएस उस दुनिया का पता लगाने के लिए पहल कर चुका है जिसके बारे में अब तक सिर्फ कल्पना ही की जाती थी. इस दो साल के सर्वे मिशन के लिए वैज्ञानिकों ने आकाश को 26 सेक्टरों में बांटा है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं