पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से पहले केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार की सुगबुगाहट दिख रही है और माना जा रहा है कि यह विस्तार रविवार को ही हो जाएगा।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की। मोदी से मिलने के बाद गोवा के सीए मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वह पीएम से गोवा के मसलों पर बात करने आए थे। सूत्रों का कहना है कि मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री बनना अब तय है। वहीं श्रीपद नाइक उनके स्थान पर गोवा के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। सुरेश प्रभु और जयंत सिन्हा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक 10 से 14 नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे कुछ राज्य मंत्रियों को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, इनमें प्रकाश जावड़ेकर और निर्मला सीतारमन प्रमुख हैं।
नितिन गडकरी और रविशंकर प्रसाद जैसे जिन मंत्रियों के पास कई मंत्रालय हैं, उनका भार हल्का किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों का चयन सिर्फ उनकी योग्यता और उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और इसमें राज्यों या जातियों के आधार पर कोई कोटा तय नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं