विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2012

गुजरात में फिर से जीत हासिल करने के प्रति हम आश्वस्त हैं : मोदी

राजकोट: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए इस साल होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का दावा करते हुए कहा कि इस बार माहौल ज्यादा अनुकूल है।

उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति में विश्वास रखने वाले सारे लोग गुजरात की तरफ देख रहे हैं। केंद्र की यूपीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए मोदी ने प्रधानमंत्री की नीतियों की कड़ी आलोचना की। मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था जिस रफ्तार से बढ़ रही थी, वह आज काफी गिर चुकी है।

उन्होंने अपने राज्य में विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि आज गुजरात के विकास की चर्चा देश ही नहीं, दुनिया में गूंज रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात बीजेपी की बैठक, Narendra Modi, BJP Meeting