विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चैलेंज!

फाइल फोटो

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही न घोषित किया गया हो पर बुधवार को उस वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने इसका ताज पहले ही पहन लिया है, जब उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना उनके भाषण से करेगा।

कच्छ जिले के भुज में युवाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘जब हम तिरंगा फहराएंगे तो संदेश लाल किला तक भी पहुंचेगा। राष्ट्र जानना चाहेगा कि वहां क्या कहा गया और भुज में क्या कहा गया।’

सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का जिक्र न करते हुए मोदी ने कहा, ‘एक तरफ वादों की झड़ी होगी तो दूसरी ओर किए गए काम का लेखा-जोखा होगा। एक तरफ निराशा होगी तो दूसरी तरफ आशा होगी।’ गुजरात में स्वतंत्रता दिवस का आधिकारिक समारोह भुज में मनाया जाएगा जहां मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी के बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ‘अहंकार में चूर’ हैं।

शुक्ला ने दिल्ली में कहा, ‘मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि वह अहंकार में चूर हैं और सिर्फ अपने बारे में ही बोलते हैं। यदि इस तरह का व्यक्ति राजनीति में ऊंचाई को छूता है तो वह भविष्य में देश का क्या हश्र करेगा, यह समझा जा सकता है।’

केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने भी यह कहते हुए मोदी को आड़े हाथ लिया कि भाजपा नेता पर तथ्यों की गलतबयानी के लिए नजर रखी जाएगी क्योंकि उन्हें ऐसा करने की आदत है।
सिब्बल ने कहा, ‘‘लोग यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि अब मोदी तथ्यों की कैसी गलतबयानी करने जा रहे हैं। जब भी वह भाषण देते हैं, कुछ गलत आंकड़े, कुछ गलत तथ्य जरूर होते हैं। उन्होंने यह गलत बयान दिया था कि चीन शिक्षा पर अपनी जीडीपी का 20 फीसदी खर्च करता है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह राष्ट्रीय मुद्दों को महत्वहीन नहीं बनाएंगे और तथ्यों को गलत तरीके से पेश नहीं करेंगे।’ मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा।

साफ तौर पर वाड्रा की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो माता-पिता उन्हें अपना घर बसाने की सलाह देते हैं। पर आजकल के बच्चे अपने माता-पिता से कहते हैं कि उन्हें शादी से परहेज नहीं है, पर वे ‘सरकारी दामाद’ बनने के मौके का इंतजार कर रहे हैं।’

केंद्र पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘अपना लेखा-जेखा बताने की बारी अब आपकी है, आपने जो किया है उसका लेखा-जोखा आपको 2014 में देना होगा और यह देश बखूबी जानता है कि आपने क्या किया है। यह जानता है कि आपने क्या किया है, किसके लिए किया है और किसने किया है। लोग यह भी जानते हैं कि इसे किस तरह किया गया और कितना अधिक किया गया।’

मोदी ने कहा, ‘मैं उनको (यूपीए को) बताना चाहता हूं कि गुजरात ने दिसंबर 2012 (जब राज्य विधानसभा के चुनाव हुए थे) में शानदार तरीके से परीक्षा पास कर ली। राज्य के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे तत्वों को खारिज कर दिया गया।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उनसे कहता हूं कि 2017 (गुजरात में अगला विधानसभा चुनाव) आने दीजिए, उन्हीं चीजों को दोहराइएगा पर अभी आपको 2014 में जवाब देना है। आपने क्या किया यह सारा देश जानता है।’

मोदी ने प्रधानमंत्री पर उनकी इस टिप्पणी के लिए निशाना साधा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। मोदी ने कहा, ‘हमने कच्छ के रण में इसे उगाया है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘क्या मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद रण कच्छ में आया? क्या आपने सोचा था कि रण से डॉलर आएंगे? पर्यटकों ने आना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, पर हमने कच्छ के रण में पैसे उगाए हैं।’

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि ‘कड़े फैसलों’ का वक्त आ गया है और इसी कड़ी में उन्होंने कहा था, ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते।’

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चैलेंज!
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com