यह ख़बर 01 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी ने गूगल हैंगआउट पर नेट यूजर्स से की बातचीत

खास बातें

  • तकनीकी में दिलचस्पी रखने के लिए चर्चित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल हैंगआउट पर इंटरनेट यूजर्स से संवाद किया। वह ऐसा करने वाले पहले प्रमुख भारतीय नेता बन गए हैं।
अहमदाबाद:

तकनीकी में दिलचस्पी रखने के लिए चर्चित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल हैंगआउट पर इंटरनेट यूजर्स से संवाद किया। वह ऐसा करने वाले पहले प्रमुख भारतीय नेता बन गए हैं।

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सक्रिय मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नों के उत्तर दिए। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और यू-ट्यूब पर इसका प्रसारण किया गया। मोदी इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी के कार्यालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने पहले इस मंच का उपयोग किया था।