विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

मोदी का उन्नयन मेरे लिए चिंता का कारण नहीं : राहुल

मोदी का उन्नयन मेरे लिए चिंता का कारण नहीं : राहुल
बडगाम: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के रूप में उन्नयन को लेकर वह किसी प्रकार से चिंतित नहीं हैं।

इसे भाजपा का आंतरिक मामला करार देते हुए राहुल ने कहा, "यह वास्तव में मेरी चिंता का विषय नहीं है। मेरी चिंता है कि किस तरह कांग्रेस बेहतर करे और किस तरह हम विभिन्न राज्यों में बेहतर करें। लोगों की भलाई के लिए हम विभिन्न प्रकार के कौन से उपाय अमल में लाएं।"

राहुल ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन होगा इसके बारे में कांग्रेस नेतृत्व फैसला लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में नाखुश हैं उन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी का उन्नयन, नरेंद्र मोदी, चिंता, राहुल गांधी, Narendra Modi's Elevation, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com