विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

मोदी का 3डी चुनाव प्रचार : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की

मोदी का 3डी चुनाव प्रचार : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की
अहमदाबाद: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 3डी प्रचार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि इस 3डी प्रचार में जो करोड़ों का खर्च हो रहा है वह पैसा कहां से आ रहा है।

विपक्षी दलों ने मोदी के 3डी चुनाव प्रचार की काफी आलोचना की जिसमें मोदी ने एक ही साथ कई शहरों में चार चुनाव रैलियों को एक साथ संबोधित किया।

गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अरुण मोधवाडिया ने कहा, इस तरह की फिजूलखर्ची से बचा जा सकता था। हमारी जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक प्रस्तुति के लिए पांच करोड़ रुपये का खर्च हुआ है और इन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र में इसका उपयोग करने की योजना बनाई है। इस अभियान के लिए खर्च राशि का इस्तेमाल छात्रों की शिक्षा, किसानों की मदद या बीमारी से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए किया जा सकता था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने गुजरात के लोगों से दान के तहत एकत्र किए गए 500 करोड़ रुपये ऐसे अभियान में खर्च किए हैं।

वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस बढ़ाचढ़ाकर आंकड़े पेश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मोदी का 3डी चुनाव प्रचार : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com