प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे यहां आकर अपार खुशी हो रही है. यह संभव हुआ है राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण से. मैं व्लादिवोस्तोक आने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं. यह संयोग है कि राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच भारत और रूस का 20वां वार्षिक समिट हुआ है.'' उधर सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि करतारपुर कॉरिडोर कैसे काम करेगा इस पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच अटारी में हुई तीसरे दौर की बैठक में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है. वहीं भारतीय सेना के 15 कॉर्प के कमांडर व लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी. दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने साथ चल रहे एक युवक को थपड़ मारते दिख रहे हैं. इसके अलावा खबर में है आमिर खान का पोस्ट जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अगर मैंने कभी किसी को भी जानबूझकर और अनजाने में कोई दर्द दिया हो या दिल दुखाया हो तो मैं आपसे सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. कृप्या मुझे क्षमा करें.'
PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दोस्ती का सफर आगे बढ़ा
पीएम मोदी ने कहा, ''2001 में ऐसा पहला समिट हुआ था. उस समय पुतिन रूस के राष्ट्रपति थे और मैं अटल जी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर आया था. इसके बाद हम दोनों की दोस्ती का सफर तेजी से आगे बढ़ा है.'' उन्होंने कहा, ''पुतिन और मैं इस रिश्ते को विश्वास के जरिये सहयोग की नई ऊंचाइयों तक ले गए हैं. पहला- हमनें सहयोग को सरकारी दायरे से बाहर लाकर उससे लोगों को जोड़ा है. रक्षा जैसे एरिया में भी रूसी उपकरणों के स्पेयर पार्ट भारत में बनाने का समझौता हुआ है. भारत में रूस के सहयोग से बन रहे हैं न्यूक्लियर प्लांट के बढ़ने को लेकर भागीदारी विकसित हो रही है. दूसरा- हम अपने रिश्ते को राजधानी के बाहर भी ले जा रहे हैं. एक तरफ मैं लंबे अर्से तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं और पुतिन भी रूस के रीजन की क्षमताओं को अच्छे से जानते हैं.पुतिन के निमंत्रण के बाद हमनें तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए भारत के कॉमर्स मिनिस्टर और कई सीएम यहां आए. और कोयला, डायमंड, टिम्बर और टूरिज्म में अनेक संभावनाएं विकसित हुई है.''
करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बनी ये सहमति
तीर्थयात्रियों को वीज़ा की ज़रूरत नहीं, OCI कार्ड वाले भी जा सकते हैं. धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. प्रति दिन पांच हज़ार और उत्सवों पर इससे ज्यादा श्रद्धालुओं को इजाज़त मिलेगी. कॉरिडोर साल भर, हर दिन, खुला रहेगा. श्रद्धालु जत्थों में या अकेले जा सकते हैं. रावि नदी पर पुल बनेगा और जब तक ऐसा नहीं होता अस्थायी सर्विस रोड होगा. आपात स्थिति में बचाव के तरीके होंगे. BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बातचीत की सीधी लाईन होगी.
इंडियन आर्मी ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा, Video किया जारी
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सेना ने वीडियो जारी करके बताया कि ये आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में थे. सेना ने यह भी कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने मीडिया को जानकारी दी कि पाकिस्तान शांति को बाधित करने के लिए कश्मीर की घाटी में अधिकतम आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए बेताब है.
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सरेआम पार्टी कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO
वीडियो मैसूर एयरपोर्ट का है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही सिद्धारमैया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके साथ चल रहा यह शख्स उनके मना करने के बाद भी बार-बार उनके कान में फोन लगाकर किसी से बात करने के लिए कह रहा है. इसी बात पर उन्हें गुस्सा आ गया है.
आमिर खान ने सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- मुझे क्षमा करें...
'मिच्छामी दुक्कड़म ' एक बंगाली पारंपरिक त्योहार है, जिसमें हर व्यक्ति सावर्जनिक तौर पर माफी मांगता है. इसी परंपरा को निभाते हुए आमिर खान ने ये ट्वीट किया है. आमिर खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं