विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2013

मोदी ने लिया तेलंगाना का पक्ष, कहा- कांग्रेसी पहल के राजनीतिक निहितार्थ

मोदी ने लिया तेलंगाना का पक्ष, कहा- कांग्रेसी पहल के राजनीतिक निहितार्थ
अहमदाबाद: पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर कांग्रेस की मंजूरी को लोगों के सतत संघर्ष का परिणाम बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को लम्बे समय तक टाले रखा और चुनाव से ऐन पहले इसे मंजूरी दी।

तेलंगाना पर इस पहल का स्वागत करते हुए मोदी ने इस संबंध में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के ‘इरादे’ पर संदेह व्यक्त किया।

आंध्र प्रदेश के लोगों को लिखे खुले पत्र में मोदी ने कहा, ‘लोगों की शक्ति के कारण कांग्रेस को पिछले कुछ दिनों में ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिस बारे में वह पिछले नौ वर्षों से बचती रही है।’

मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘इन वर्षों में आंध्र प्रदेश के लोगों का सामना करने की बजाय कांग्रेस समितियों एवं रिपोर्टों के पीछे छिपती रही। क्या वे इस बारे में आंध्र प्रदेश के लोगों से माफी मांगेंगे?’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, तेलंगाना, Telangana, कांग्रेसी पहल, राजनीतिक निहितार्थ