विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

मध्य प्रदेश : शिवराज की रैली में मोदी के पोस्टर और नारे

फाइल फोटो

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में अब मोदी के पोस्टर और उनके नारे को शामिल कर लिया गया है।

22 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में पहले मोदी के पोस्टर नहीं लगाए गए थे, लेकिन मंगलवार को राज्य के नीमच में शिवराज के रथ और बाकी वाहनों पर मोदी के पोस्टर भी लगा दिए गए। साथ ही हैदराबाद की रैली में दिए उनके नारे 'यस वी कैन' को भी रैली में शामिल किया गया है।

अपनी इस यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान अभी तक 140 किलोमीटर से ज्यादा का फासला तय कर चुके हैं। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश, Shivraj Singh Chouhan, Narendra Modi, MP