विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

गोधरा में नरेंद्र मोदी का सद्भावना उपवास

गोधरा में नरेंद्र मोदी का सद्भावना उपवास
गोधरा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का गोधरा में एक दिन का सद्भावना उपवास शुरू हो चुका है। मोदी के साथ 8 हजार कार्यकर्ता भी सद्भावना मिशन के तहत उपवास पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 1500 से अधिक जवानों को लगाया गया है।

गोधरा वही जगह है जहां से साल 2002 में दंगों की शुरुआत हुई थी लेकिन इस बार राज्य के मुख्यमंत्री यहां के मुसलमानों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सद्भावना उपवास में आने वाले मुसलमानों के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं।

उनके लिए अलग पंडाल लगाए गए है जहां वो जुमे की नमाज अता कर सकें। मोदी के साथ-साथ उनके विरोधियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उनके उपवास के दौरान कई एनजीओ ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम है तो कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला भी दिनभर का सतकर्म उपवास कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गोधरा, सद्भावना उपवास, Narendra Modi, Godhra, Modi On Fast, Sadbhavna Fast