
वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ संतोष गंगवार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नरेंद्र मोदी सरकार पर रोजगार सृजन का है दबाव
विपक्ष सरकार पर रोजगार सृजन करने में विफर रहने का लगा रहा है आरोप
गंगवार नोएडा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
रोजगार सृजन रणनीति पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उनका मंत्रालय खुद सीधे तौर पर रोजगार सृजन नहीं करता है, बल्कि नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए उपयुक्त माहौल बनाता है. केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गंगवार ने कहा कि कौशल विकास और रोजगार सृजन के मामले में सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव 2017 : राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा
गंगवार ने अपने संबोधन में नोटबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पिछले एक साल के दौरान कई बेहतर परिणाम सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : पीयूष गोयल एक्सचेंज ऑफ एम्लॉयमेंट- रेलवे का रोज़गार और आंकड़ों का भ्रमजाल
सम्मेलन में श्रम सचिव एम सत्यवती ने कहा कि हर साल एक करोड़ युवा रोजगार चाहने वालों की दौड में शामिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य की बात है कि आज बाजार में नौकरी पाने के लिए कई युवाओं के पास जरूरी कौशल नहीं होता है. सरकार इस कमी को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.'
उन्होंने कहा, 'हाल में करीब 1.17 करोड़ युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल में प्रशिक्षित किया गया और इन युवाओं को उद्योगों और संस्थानों में रोजगार दिलाने के लिए 920 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं