विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री निरंजन ज्योति ने लोकसभा में मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्याति

नई दिल्ली:

अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री निरंजन ज्योति ने लोकसभा में माफी मांगी है। तमाम लोकसभा सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। उन लोगों ने निरंजन ज्योति पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। इसके बाद अपने बयान पर निरंजन ज्योति माफी मांगी।

बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाक़े की एक सभा में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में राम जादों की सरकार बनेगी या ..... की।

उनके बयान की अगली लाइन बेहद अभद्र रही और इसे लिखना या बताना भी संभव नहीं था। अपने भाषण में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जरिये कांग्रेस पर हमला बोल रही थी। उन्होंने वाड्रा के संपत्ति बनाने के तरीकों पर प्रहार किया था।

हांलाकि, सफाई मांगें जाने पर निरंजन ज्योति पहले अपने बयान पर कायम नज़र आ रही थीं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। उल्टे उन्होंने पूछा था कि जो देश का धन लूटते हैं उन्हें क्या कहा जाएगा। जो देश का पैसा बाहर ले जाएं, उन्हें क्या कहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, नरेंद्र मोदी सरकार, रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, Central Minister Niranjan Jyoti, Narendra Modi Government, Robert Vadra, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com