विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

मोदी लोकप्रिय, पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी अभी तय नहीं : राजनाथ

मोदी लोकप्रिय, पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी अभी तय नहीं : राजनाथ
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन पार्टी को अभी निर्णय करना है कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के अगले प्रत्याशी होंगे।

सिह ने पत्रकारों द्वारा मोदी के इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा होने के सवाल पर कहा, "इसका निर्णय पार्टी की केंद्रीय संसदीय समिति करेगी। लेकिन कोई मोदी की लोकप्रियता से इनकार नहीं कर सकता।"

सिंह ने आडवाणी के भाजपा की कोर समिति के निर्णायक सदस्य के रूप में भूमिका खत्म होने की अफवाहों का खंडन किया।

सिह ने कहा, "यह पूरी तरह निराधार बात है कि वह (आडवाणी) पार्टी की निर्णायक टीम का हिस्सा नहीं है। वह न सिर्फ हमारे वरिष्ठतम नेता हैं बल्कि पार्टी के पथ प्रदर्शक भी हैं। वह भाजपा के मार्गदर्शक बने रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "भाजपा को दिया गया उनका योगदान कोई भुला नहीं सकता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, Rajnath Singh, नरेंद्र मोदी, पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी, राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com