विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2013

मोदी में हैं प्रधानमंत्री बनने के गुण : संगमा

मोदी में हैं प्रधानमंत्री बनने के गुण : संगमा
शिलांग: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने कहा कि भाजपा के चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी में प्रधानमंत्री बनने के गुण हैं, लेकिन उन्हें गैर-हिंदी भाषी क्षेत्र में अपनी स्वीकार्यता आंकनी होगी।

संगमा ने कहा, ‘मोदी में प्रधानमंत्री बनने के गुण हैं। हिंदी भाषी क्षेत्र में उनका जनाधार है। उन्हें गैर-हिंदी भाषी क्षेत्र में, खासकर दक्षिण में अपनी स्थिति आंकनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘देश के लोग आज विकास और सुराज चाहते हैं और उन्होंने गुजरात में साबित किया है।’

संगमा ने 2002 के गुजरात दंगों के बारे में कहा, ‘वह उस समय हुआ था जब मुख्यमंत्री के रूप में उनके बस दो महीने हुए थे। उसके बाद से उन्होंने मुस्लिम बहुत इलाकों से ढेर सारे चुनाव जीते हैं।’ उन्होंने कहा कि अभी मोदी को देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करना है। ‘जैसे ही वह देशभर में अभियान में जाएंगे, हमें उनकी हैसियत पता चलेगी और यह अब से दो महीने के अंदर दिख जाएगा।’

संगमा ने समय से पहले चुनाव की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि प्रस्तावित तीसरे मोर्चे के साथ दिक्कत यह है कि यह नहीं टिकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री के गुण, पीए संगमा, Narendra Modi, Prime Minister, PA Sangma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com