विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

नरेंद्र मोदी ने नए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ को दी बधाई

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नया अध्यक्ष चुने जाने की संभावनाओं के बीच उन्हें बधाई दी और कहा कि इस कदम से पार्टी को फायदा होगा।

मोदी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, मैंने श्री राजनाथ सिंह जी से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। वह अपने साथ संगठन और प्रशासन दोनों के गहरे अनुभव साथ लाए हैं। उन्होंने लिखा, राजनाथ, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। वह हमेशा किसानों के हित से जुड़े रहे हैं। बीजेपी को उनसे फायदा होगा।

मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने यह घोषणा की थी कि वह दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनना चाहते। राजनाथ का नाम पार्टी के अन्य नेताओं अरुण जेटली, वैंकैया नायडु, राम लाल और अनंत सिंह के बीच हुई बैठकों के बाद आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष, नितिन गडकरी, Rajnath Singh, Narendra Modi, BJP President, Nitin Gadkari