विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2014

नरेंद्र मोदी का आरोप, दिल्ली में चलता है 'जयंती टैक्स'

फाइल फोटो

गोवा:

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर जमकर निशाना साधा। यूपीए के दौर में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए मोदी ने जयंती नटराजन के कार्यकाल की चर्चा की।

मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स का नाम तो सुना था, लेकिन पहली बार हमें पता लगा कि दिल्ली में एक जयंती टैक्स चलता है। उसको दिए बगैर काम पूरा नहीं होता है।

उधर, नरेंद्र मोदी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्री रहते हुए उन्होंने गुजरात में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स पर आपत्ति उठाई थी। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। नटराजन ने कहा कि यह उन्हें निशाना बनाकर  किया गया निजी हमला है, जिसका वह खंडन करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी की गोवा में रैली, जयंति नटराजन, Narendra Modi, Modi Goa Rally, Jayanti Natarajan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com