नई दिल्ली:
आव्रजन अधिकारियों ने नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल को अमेरिका से आगमन पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया. उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिरासत के बारे में कोलकाता पुलिस को सूचित किया गया और उन्हें उनके हवाले करने से पहले मामले के बारे में संबंधित दस्तावेज के साथ आव्रजन अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है.
कोलकाता पुलिस ने सिटी मेयर और अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सोवन चट्टोपाध्याय की पत्नी की शिकायत पर सैमुअल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
चट्टोपाध्याय नारद न्यूज द्वारा जारी 'स्टिंग ऑपरेशन' वीडियो में कथित तौर पर रकम स्वीकार करते हुए पाए गए थे. चट्टोपाध्याय की पत्नी रत्ना चट्टोपाध्याय ने सैमुअल के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस खुफिया विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की थी और स्टिंग ऑपरेशन की जांच शुरू की थी.
उन पर आईपीसी की धारा 469 (साख को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जालसाजी), 500 (मानहानि), 505, 171 (जी) (चुनाव के मामले में फर्जी बयान) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिरासत के बारे में कोलकाता पुलिस को सूचित किया गया और उन्हें उनके हवाले करने से पहले मामले के बारे में संबंधित दस्तावेज के साथ आव्रजन अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है.
कोलकाता पुलिस ने सिटी मेयर और अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सोवन चट्टोपाध्याय की पत्नी की शिकायत पर सैमुअल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
चट्टोपाध्याय नारद न्यूज द्वारा जारी 'स्टिंग ऑपरेशन' वीडियो में कथित तौर पर रकम स्वीकार करते हुए पाए गए थे. चट्टोपाध्याय की पत्नी रत्ना चट्टोपाध्याय ने सैमुअल के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस खुफिया विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की थी और स्टिंग ऑपरेशन की जांच शुरू की थी.
उन पर आईपीसी की धारा 469 (साख को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जालसाजी), 500 (मानहानि), 505, 171 (जी) (चुनाव के मामले में फर्जी बयान) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आव्रजन अधिकारी, नारद न्यूज, मैथ्यू सैमुअल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता पुलिस, स्टिंग ऑपरेशन, Narada News CEO, Mathew Samuel, US, IGI, Kolkata Police, Sting Operation