
11 लोगों को ले जा रही नाव नदी में डूबी
नागपुर:
महाराष्ट्र के नागपुर की वेना नदी में नाव डूब गई है. इस पर 11 लोग सवार थे. अभी तक तीन लोगों को बचाया गया है और दो शव बरामद किए गए हैं. छह लोगों की तलाश जारी है. यह हादसा नागपुर की कमलेश्वर तहसील की वेना नदी में हुआ. मौके पर एसडीआरएफ, गोताखोरों और पुलिस की टीम मौजूद है.
नागपुर ग्रामीण के एसपी शैलेष बलकावड़े ने कहा, शाम 6 से 6.30 के बीच हुई घटना में सात लोगों के डूबने की आशंका है. तीन लोगों दो नाविक और एक छात्र को बचा लिया गया है. एक शव रात में निकाला गया. अधिकारी के मुताबिक- नौका पर 11 लोग सवार थे.
नागपुर ग्रामीण के एसपी शैलेष बलकावड़े ने कहा, शाम 6 से 6.30 के बीच हुई घटना में सात लोगों के डूबने की आशंका है. तीन लोगों दो नाविक और एक छात्र को बचा लिया गया है. एक शव रात में निकाला गया. अधिकारी के मुताबिक- नौका पर 11 लोग सवार थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं