विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

नगालैंड की घटना पर गृह मंत्री ने गुमराह करने वाला बयान दिया : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का आरोप

अधीर रंजन चौधरी ने नगालैंड जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को असम में कथित तौर पर रोके जाने का विषय संसद में उठाया .

नगालैंड की घटना पर गृह मंत्री ने गुमराह करने वाला बयान दिया : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का आरोप
अधीर रंजन ने नगालैंड जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कथित तौर पर रोके जाने का मुद्दा उठाया
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने नगालैंड जा रहे अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को असम में कथित तौर पर रोके जाने का विषय बृहस्पतिवार को निचले सदन में उठाया और आरोप लगाया कि सरकार हमेशा कांग्रेस के नेताओं को ही पीड़ित लोगों से मिलने से रोकती है.उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाते हुए कहा, ‘‘नगालैंड में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद सोनिया गांधी जी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया था. इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को असम में हिरासत में लिया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में सदन के सदस्य गौरव गोगोई और एंटो एंटनी शामिल थे.''

'ब्रह्मपुत्र नदी पर बड़े बांध बना रहा चीन, इससे घाटी सभ्‍यता को खतरा' : AGP सांसद ने जताई चिंता

चौधरी ने नगालैंड फायरिंग (Nagaland firing)की घटना के संबंध में सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘गृह मंत्री ने सदन को गुमराह करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को रुकने के लिए कहा गया और जब वे नहीं रुके तब गोली चलाई गई. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सीधे गोली मारी गई... यह सरकार पूर्वोत्तर की स्थिति को बिगाड़ती जा रही है.''कांग्रेस नेता ने कहा कि हर जगह बाकी सबको जाने दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं और सांसदों को रोका जाता है. लखीमपुर खीरी में भी यही देखा गया था.

इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह राज्य का विषय है.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कहा कि यह राज्य का विषय है.गौरतलब है कि नगालैंड के मोन जिले में गत सप्ताहांत में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए सोमवार को कहा था कि इसकी विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है तथा सभी एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.शून्यकाल के दौरान तेलुगू देशम पार्टी के सांसद राममोहन नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए वादों को पूरा किया जाए.बसपा के मलूक नागर ने कहा कि ओबीसी से संबंधित क्रीमीलेयर की सीमा को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 60 लाख रुपये किया जाए.

2024 के लिए सबको साथ आना होगा, तीसरा-चौथा फ्रंट नहीं देगा सफलता: संजय राउत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com