विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

मेरी मां दूसरे के घरों के सामने की नाली भी साफ कर देती थी : जसबीर जस्सी

उन्होंने कहा कि अगर उनके घर के सामने नाली साफ नहीं होगी तो हमारी नाली भी साफ नहीं होगी. उन्होंने हमें सफाई सिखाई.

मेरी मां दूसरे के घरों के सामने की नाली भी साफ कर देती थी : जसबीर जस्सी
स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन के दौरान एनडीटीवी से बात करते हुएँ गायक जसबीर जस्सी
नई दिल्ली: गायक जसबीर जस्सी जिन्हें स्वच्छ संगीत के लिए भी जाना जाता है, आज एनडीटीवी के खास कार्यक्रम बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां को तीन बार क्लीनलीनेस का अवार्ड मिला. उन्होंने बताया कि मेरी मां आस-पास के घरों की नालियां भी साफ कर देती थीं. हमें शर्म आती थी और पूछते थे कि बीजी आप ऐसा क्यों करते हैं. तब उन्होंने कहा कि अगर उनके घर के सामने नाली साफ नहीं होगी तो हमारी नाली भी साफ नहीं होगी. उन्होंने हमें सफाई सिखाई.

उन्होंने कहा कि सख्ती से साफ सफाई पर जोर देना चाहिए. जागरूक करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अभी बेसिक क्लीयर नहीं है, इसलिए सख्ती जरूरी है. हमें ऑनेस्ट ऑफिसर और ऑनेस्ट और काबिल लीडर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : अब सिंगर जस्सी बोले, 'हनी सिंह से नशा मुक्ति केंद्र में नहीं मिला'

उन्होंने बताया कि लोगों को गंदगी करने पर टोकने पर कई बार लोग उल्टा लड़ने भी लगते हैं.
VIDEO: पिछले साल कुछ ये कहा था जस्सी ने

उन्होंने कहा कि हम भारतीय में खामी है, हमारा घर साफ हो बाकी से क्या लेना देना. उन्होंने बताया कि मेरी एक अमेरिकन दोस्त ने बताया कि अमेरिकन लोग अपनी फैमिली से ज्यादा समाज के बारे में ज्यादा सोचते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com