विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CBI की जांच रिपोर्ट पर RJD का तंज- अब हो गया न्याय! बजाओ ताली! वाह मोदीजी वाह!

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दायर करने के बाद बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़ा किया है.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CBI की जांच रिपोर्ट पर RJD का तंज- अब हो गया न्याय! बजाओ ताली! वाह मोदीजी वाह!
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CBI की जांच रिपोर्ट पर RJD ने उठाए सवाल
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की रिपोर्ट CBI ने सौंपी
CBI ने कहा- किसी भी लड़की की हत्या नहीं हुई है
नई दिल्ली:

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दायर करने के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई. बयानवाजी तेज हो गई है. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़ा किया है. राजद की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि CBI ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को ही पूरा पलट दिया! CBI के अनुसार- किसी बच्ची की हत्या हुई ही नहीं! हत्या का कोई सबूत नहीं मिला! नरकंकाल अज्ञात वयस्कों के! अब हो गया न्याय! बजाओ ताली! समझ में आया पलटू की पलटी? केस के जांच की कमान अस्थाना के पास थी! वाह मोदीजी वाह!

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि वहां पर किसी भी लड़की की हत्या नहीं हुई है. जिनके मर्डर का शक था, वे सब बाद में जिंदा मिली हैं. कोर्ट में सीबीआई की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल पेश हुए हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है. जिनके मर्डर का शक था, वे सभी सभी 35 लड़कियों को जीवित पाया गया है. वहां से जो हड्डियां मिली हैं, जो कुछ अन्य व्यस्कों की हैं. दावा किया गया है कि सीबीआई जांच में साफ हो गया है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में किसी भी नाबालिक की हत्या नहीं की गई है. 

शेल्टर होम केस: 25 पूर्व डीएम सहित 70 अधिकारियों के खिलाफ बिहार सरकार को लेना होगा एक्शन

बता दें, सीबीआई ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न के 17 मामलों में जांच पूरी हो गई है और जिलाधिकारियों सहित संलिप्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दायर कर दी गई है. उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी स्थिति रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने कहा कि चार प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक कृत्य को साबित करने वाला साक्ष्य नहीं मिला और इसलिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

VIDEO: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न केस से संबंधित 17 मामलों की जांच पूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com