विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2013

मुजफ्फरनगर की अदालत ने विधायक को जमानत देने से इनकार किया

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केपी सिंह ने सोम की जमानत याचिका नामंजूर कर दी। सोम को शनिवार को एक फर्जी वीडियो अपलोड करने में उनकी कथित भूमिका के कारण शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

कहा जा रहा है कि उसी वीडियो के कारण मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे।

सरधना के विधायक सोम फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। एक अन्य भाजपा विधायक सुरेश राणा की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

सोम और थाना भवन के विधायक राणा तथा चरथावल के बसपा विधायक नूर सलीम को मुजफ्फरनगर जिले और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। दंगों में 48 लोगों की मौत हुई और हजारों अन्य विस्थापित हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर दंगा, संगीत सोम, जमानत याचिका, Muzaffarnagar Violence, Sangeet Som, Bail Plea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com