देहरादून:
मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काने के आरोपी उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक भारतेंदु सिंह को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक पुलिस टीम भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने देहरादून के मालसी पार्क स्थित एक मकान पर पहुंची जहां वह ठहरे हुए थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, सिंह ने इसकी सूचना मसूरी के भाजपा विधायक गणेश जोशी को दे दी जिसके बाद वह अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस से गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा।
पुलिस द्वारा यह कहने पर कि सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वह उसे गिरफ्तार करने आई है, जोशी और उनके समर्थकों ने हंगामा मचा दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को वहां से बैरंग लौटने पर मजबूर होना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक पुलिस टीम भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने देहरादून के मालसी पार्क स्थित एक मकान पर पहुंची जहां वह ठहरे हुए थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, सिंह ने इसकी सूचना मसूरी के भाजपा विधायक गणेश जोशी को दे दी जिसके बाद वह अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस से गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा।
पुलिस द्वारा यह कहने पर कि सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वह उसे गिरफ्तार करने आई है, जोशी और उनके समर्थकों ने हंगामा मचा दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को वहां से बैरंग लौटने पर मजबूर होना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुजफ्फरनगर में कर्फ्यू, मुजफ्फरनगर में दंगा, समुदायों में हिंसा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, पत्रकार की मौत, मुजफ्फरनगर में सेना, Communal Tension In Mujaffarnagar, Communal Riots In UP, Muzaffarnagar Riots, Police Goof-up, BJP Leader