विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2013

मुजफ्फरनगर में बीते 24 घंटे में चार हत्याएं

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला हिंसा के बाद संभलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बीच बीते 24 घंटों में अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की हत्या की वारदातें सामने आई हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला हिंसा के बाद संभलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बीच बीते 24 घंटों में अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की हत्या की वारदातें सामने आई हैं।

जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हिंसा के बाद हालात सामान्य करने के नाम पर बैठकें कर रहे हैं, जबकि बदमाश बेखौफ  होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पहली, हत्या छपार क्षेत्र के दतियाना गांव में गुरुवार सुबह हुई। यहां ग्राम प्रधान के भाई कर्ण सिंह की घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी, घटना दोपाहर के बुढ़ाना क्षेत्र की है, यहां बिजनौर के एक युवक शाह आलम के साथ लूटपाट के बाद बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

तीसरी, हत्या शाहपुर इलाके में रात में हुई। शाहपुर में अमितपाल नाम के युवक की लूटपाट के बाद बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। चौथी घटना भी शाहपुर के पडली गांव में शुक्रवार सुबह हुई, यहां 30 वर्षीया महिला की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी।

इन चारों मामलों में हत्यारों की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही उनका कोई पता चल पाया है।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में हिंसा, मुजफ्फरनगर में हत्याएं, Muzaffarnagar, Muzaffarnagar Violence