यह ख़बर 03 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दुर्गा शक्ति के निलंबन पर सोनिया ने मनमोहन को लिखी चिट्ठी

खास बातें

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ अच्छा व्यवहार हो।
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ अच्छा व्यवहार हो।

सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य सरकार अधिकारी का गलत तरीके से उत्पीड़न न करे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नागपाल का निलंबन 29 जुलाई को किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने हालांकि इसकी वजह एक मस्जिद परिसर की निर्माणाधीन दीवार को गिराना बताया है। सरकार का तर्क है कि अधिकारी ने यह फैसला बिना सोचे-समझे उठाया, जिसके कारण सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा था। लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि नागपाल का निलंबन बालू उत्खनन माफियाओं के दबाव में किया गया।