विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2013

दुर्गा शक्ति के निलंबन पर सोनिया ने मनमोहन को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ अच्छा व्यवहार हो।

सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य सरकार अधिकारी का गलत तरीके से उत्पीड़न न करे।

नागपाल का निलंबन 29 जुलाई को किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने हालांकि इसकी वजह एक मस्जिद परिसर की निर्माणाधीन दीवार को गिराना बताया है। सरकार का तर्क है कि अधिकारी ने यह फैसला बिना सोचे-समझे उठाया, जिसके कारण सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा था। लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि नागपाल का निलंबन बालू उत्खनन माफियाओं के दबाव में किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुर्गा शक्ति नागपाल, अखिलेश यादव सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, रेत माफिया, रेत माफिया के खिलाफ अभियान, एसडीएम सस्पेंड, SDM, IAS Officer Durga Shakti Nagpal, Anti-sand Mafia Campaign In UP, IAS Officer Durga, Sonia Gandhi Writes To PM