विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

'मुस्लिमों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा में आरक्षण की जरूरत'

'मुस्लिमों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा में आरक्षण की जरूरत'
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों की प्रतिनिधि संस्था 'ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत' ने साल 2011 की जनणगना में 'मुस्लिम समुदाय के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्रों में पिछड़े होने' के लिए अब तक की सरकारों की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस पिछड़ेपन को दूर करने की खातिर शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की जरूरत है और अगर इस पिछड़ेपन को दूर नहीं किया गया तो यह तबका देश के ऊपर बड़ा बोझ बन जाएगा।

मुशावरत के अध्यक्ष नवेद हामिद ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा, 'साल 2011 की जनगणना के जो आंकड़े सामने आए हैं वो मुसलमानों के लिहाज से काफी चिंता में डालने वाले हैं। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि देश का मुस्लिम समाज शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। अगर इस पिछड़ेपन को दूर नहीं किया गया तो यह तबका देश के ऊपर बोझ बन जाएगा। हमारा मानना है कि इस समाज को कम से कम शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'सच्चर कमेटी ने मुस्लिम समाज की सही स्थित सामने रखी थी। वह सरकार की समिति थी। उसकी सिफारिशों पर भी सही से अमल नहीं किया गया। मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन के लिए अब तक की सरकारों की नीतियां सबसे अधिक जिम्मेदार रही हैं।'

हामिद ने कहा, 'स्वास्थ्य के स्तर भी मुसलमानों की उपेक्षा हुई है। मुस्लिम बहुल इलाकों में अस्पताल और दवाखाने नहीं होते। इसका सीधा असर इस समाज के लोगों के स्वास्थ्य पर होता है। आंकड़ो में ये बात सामने आई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुस्लिम, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत, जनणगना, रोजगार, Muslims, आरक्षण, Reservation, Education, Backwardness
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com