विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2015

दुनिया में दूसरी जगहों से ज्यादा भारत में सुरक्षित हैं मुसलमान : आदित्यनाथ

दुनिया में दूसरी जगहों से ज्यादा भारत में सुरक्षित हैं मुसलमान : आदित्यनाथ
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
हुबली:

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से की तुलना में मुसलमान भारत में ज्यादा सुरक्षित हैं और बहुसंख्यक आबादी स्वभाव से उदारवादी है।

उन्होंने यहां विराट ‘हिंदू समावेश’ में कहा, ‘‘हिंदू स्वभाव से उदारवादी हैं और इसलिए देश भी उदारवादी है और मुसलमान दुनिया के किसी अन्य जगहों की तुलना में भारत में सुरक्षित हैं।’’
मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सुर में सुर मिलाते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘गरीबों की सेवा के नाम पर धर्म-परिवर्तन कराना गलत है।’’

आदित्यनाथ ने विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया के बेंगलूरू में प्रवेश पर पाबंदी के लिए कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए इसे एक गलत फैसला बताया।

इससे पहले, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विराट हिंदू समावेश का आयोजन हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ, भारत में मुसलमान, Muslims, Yogi Adityanath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com