विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

डिनर टेबल की अटकलें : क्या राष्ट्रपति की दौड़ में आगे निकले मुरली मनोहर जोशी!

डिनर टेबल की अटकलें : क्या राष्ट्रपति की दौड़ में आगे निकले मुरली मनोहर जोशी!
लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार माने जा रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भुवनेश्वर में हुई बैठक के दौरान मुरली मनोहर जोशी को भी खाने पर बुलाया गया
अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी और जोशी के बीच नजदीकियां ज्यादा हैं
जोशी को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाज़ा है.
भुवनेश्वर: ओडिशा में बीजेपी कार्यकारिणी बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर टेबल चर्चा और अटकलों का केंद्र बन गई है. पीएम के साथ डिनर करने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महासचिव रामलाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मुरली मनोहर जोशी को लेकर हो रही है जिन्हें पीएम के साथ डिनर के लिए टेबल पर आमंत्रित किया गया.
 
bjp executive meet
भुवनेश्वर में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक हुई

इससे पहले पिछले साल जून में इलाहाबाद में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पीएम मोदी और जोशी की गर्मजोशी देखने को मिली थी. तब दोनों ही नेता एक ही प्लेट से फ़्रूट चाट खाते हुए नजर आए थे. गौरतलब है कि इस साल जुलाई में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है. ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई नामों के साथ जोशी के नाम पर भी विचार कर रहा है. जोशी को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाज़ा है.

जोशी और लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं. दोनों बुज़ुर्ग नेता शुरूआत में मोदी सरकार से नाराज दिखे. बिहार के चुनाव में बीजेपी की हार के बाद दोनों नेताओं ने शांताकुमार और यशवंत सिन्हा के साथ मिल कर पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए थे. लेकिन असम में पार्टी की जीत के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई का पत्र लिख कर रिश्ते सुधारने की कोशिश भी की. जोशी के बीजेपी अध्यक्ष रहते मोदी ने उनकी एकता यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी. वह इस यात्री के सारथी थे. अब दोनों नेताओं की ये गर्मजोशी और मोदी की ओर से जोशी को दिया गया सम्मान कई अटकलों को जन्म दे रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में जोशी की दावेदारी के मद्देनज़र ये और महत्वपूर्ण हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com