विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

परोल पर आये कैदी ने पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मारी

परोल पर आये कैदी ने पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुरैना: जिले की अम्बाह तहसील के एक गांव में परोल पर घर आये एक कैदी ने शराब के लिये पैसा नहीं देने पर अपनी 45 वर्षीय पत्नी को कथित तौर पर गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद कैदी के बेटों ने उसे डांटा और पीटा तो उसने खुद को भी गोली मार कर घायल कर लिया।

थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कैदी श्याम सिंह तोमर (52) अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। बीस दिन पहले वह परोल पर छूटकर घर आया था।

उन्होंने बताया कि कल शाम उसने अपनी पत्नी से शराब के लिये पैसे मांगे। पत्नी द्वारा इंकार करने पर उसने बंदूक से पत्नी को कथित तौर पर पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही कैदी के तीन जवान बेटे भी वहां पहुंचे। उन्होंने पिता को पीटा और उसे थाने में बंद कराने की धमकी दी। इस पर घबराये कैदी ने अपनी अवैध बंदूक से खुद को सीने पर गोली मारकर घायल कर लिया।

उन्होंने बताया कि घायल पति और पत्नी को इलाज के लिए ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरैना, Muraina, कैदी ने खुद को गोली मारी, परोल, Parole