Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका पर तेजाब फेंककर जान ले ली है, वहीं प्रेमिका के दो भाई व दादी बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र की रुबी गुप्ता का योगेंद्र नामक युवक से प्रेम था, मगर परिजनों ने रुबी की शादी किसी और से कर दी। इससे योगेंद्र नाराज था। रुबी पिछले दिनों ही मायके आई थी, आरोप है कि योगेंद्र ने रविवार की सुबह घर में घुसकर सो रही रुबी व अन्य परिजनों पर तेजाब फेंक दिया।
पुलिस ने बताया है कि रुबी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उसकी दादी व दो भाई झुलस गए है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी योगेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश में तेजाब हमला, एसिड अटैक, मुरैना की घटना, Madhya Pradesh, Acid Attack, Acid Attack In Muraina