'रोजाना 50 धमकियां मिलती हैं, 3 बार बदल चुका हूं सिम' : शो रद्द होने के बाद बोले मुनव्वर फारूकी

दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आयोजन स्थलों को जलाने की धमकी देने के बाद मुंबई के शो रद्द कर दिए गए थे.

मुंबई:

बजरंग दल की धमकियों के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के मुंबई में तीन शो रद्द कर दिए गए. जिसके बाद एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश के युवा यह तय कर सकते हैं कि किसे वोट देना है, तो वे यह भी तय कर सकते हैं कि क्या देखना है? "हिंदू देवी-देवताओं के अपमान" के आरोप में इस साल की शुरुआत में फारूकी एक महीने जेल में रहे थे. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद भी उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "मुझे रोजाना 50 धमकी भरे कॉल आते हैं, मुझे तीन बार अपना सिम कार्ड बदलना पड़ा. जब मेरा नंबर लीक हो जाता है, तो लोग फोन करते हैं और मुझे गालियां देते हैं.'

दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आयोजन स्थलों को जलाने की धमकी देने के बाद मुंबई के शो रद्द कर दिए गए थे. शो रद्द करने की घोषणा करते हुए, फारूकी ने ट्वीट किया था कि दर्शकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है.

कर्नाटक : बजरंग दल-विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोधस्‍वरूप चर्च में गाए भजन

उन्होंने कहा, 'जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश में बहुत कुछ गलत हो रहा है. बड़ा मुद्दा यह है कि इन तीन शो के लिए, एक महीने पहले कुल 1,500 लोगों ने टिकट खरीदे थे. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. यह एक दुखद सच्चाई है, जिसके साथ इस देश में बहुत से लोग रह रहे हैं. मैं कभी-कभी सोचता था कि शायद मैं गलत हूं, लेकिन जो हुआ उसके बाद मैं समझ गया कि कुछ लोग इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.'

कॉमेडियन ने कहा, 'हर कोई निशाने पर है. मेरे मामले में, वे धर्म का इस्तेमाल करते हैं, यह मुझे डराता है.'

फारूकी ने कहा कि गिरफ्तारी और जमानत के बाद मैंने 50 शो किए, उनमें से 90 प्रतिशत में मुझे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उन्होंने कहा, "दर्शकों को परवाह नहीं है कि कौन किस धर्म या जाति का है.  मेरे शो में किसी भी धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं की जाती है.'

''हम बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं'' : बजरंग दल ने प्रकाश झा की शूटिंग के सेट पर किया हमला

उन्होंने कहा कि बजरंग दल के सदस्य दो घंटे के शो से 10 सेकंड की क्लिप निकालकर उसके जरिए उन्हें निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "आप क्लिप को संदर्भ से बाहर दिखाते हैं और कहते हैं कि मैंने (हिंदू देवताओं का) अपमान किया.'

साथ ही फारूकी ने कहा कि एक शो से 80 लोगों को रोजगार मिलता है, जिसमें ड्राइवर, वॉलियंटर्स और गार्ड शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'ये वे लोग हैं जो पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार हैं. मुझे उनके लिए बुरा लगता है.'

गुरुग्राम : नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने भीड़ ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, पहले भी हो चुका है जगह पर विवाद

कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने आयोजन स्थल के मालिकों से कहा कि उनकी सामग्री में कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर कोई धमकी देता है कि वह जगह को जला देगा, तोड़ देगा, तो वह सोचेगा. यह गलत है, यह एक स्वतंत्र देश है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'नफरत जीत गई, इसलिए शो रद्द हो गए. लेकिन कब तक? हम जीतेंगे. हम मुस्कान फैलाना जारी रखेंगे.'