
मुंबई:
मुंबई कस्टम की एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 74 किलो ड्रग के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम चंबो फातिमा बासिल है और उसके पास तंजानिया का पासपोर्ट मिला है। वह क़तार एयरवेज से दोहा होते हुए दार एस सलाम जाने वाली थी।
एआईयू के मुताबिक, खूफिया सुचना मिलने के बाद जब उन्होंने चंबो फातिमा के सामान की जांच की तो उसमें 74 किलो सफ़ेद क्रिस्टल पाउडर बरामद हुआ। जांच में पता चला है कि बरामद पाउडर Methaqualone है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7.4 करोड़ रुपये है। महिला को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एआईयू के मुताबिक, खूफिया सुचना मिलने के बाद जब उन्होंने चंबो फातिमा के सामान की जांच की तो उसमें 74 किलो सफ़ेद क्रिस्टल पाउडर बरामद हुआ। जांच में पता चला है कि बरामद पाउडर Methaqualone है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7.4 करोड़ रुपये है। महिला को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, मुंबई एयरपोर्ट, विदेशी महिला ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, Mumbai, Mumbai Airport, Woman Held With Drugs