विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

मुंबई : अमेरिकी चुनाव से एक दिन पहले डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के लिए एक मंदिर में यज्ञ

मुंबई : अमेरिकी चुनाव से एक दिन पहले डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के लिए एक मंदिर में यज्ञ
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
मुंबई: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बस एक दिन रह जाने के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए कुछ एनआरआई की ओर से यहां के एक मंदिर में सोमवार को कुछ धार्मिक अनुष्ठान किया गया.

विश्वनाथ मंदिर के न्यासी रमेश जोशी ने बताया, ''हमने ट्रंप की जीत के लिए दो यज्ञ का आयोजन किया. यह अनुष्ठान अमेरिका में रहने वाले एनआरआईयों की ओर से किया गया.'' जोशी ने बताया कि उत्तरी मुंबई के उपनगर कांदिवली में स्थित इस मंदिर में तीन घंटे का अनुष्ठान किया गया.

उन्होंने बताया, ''अमेरिका में रहने वाले कुछ एनआरआई जब भारत आते हैं तो नियमित रूप से मंदिर आते हैं. उन्होंने मुझे यज्ञ करने को कहा. उसके हिसाब से यज्ञ किया गया. विजय प्राप्ति यज्ञ ट्रंप की जीत सुनिश्चित करने और शासन प्राप्ति यज्ञ अमेरिका शासन में उन्हें मदद करने के लिए किया गया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्‍ड ट्रंप, American President Election, Republican Party, Donald Trump